हैदराबाद : कर्नाटक के घरेलू क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके और अब किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ चुके कृष्णप्पा गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने अपने लॉकडाउन के दिनों से लेकर अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू की इच्छा के बारे में खुल कर बात की.
लॉकडाउन के दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं ठीक हूं और लॉकडाउन जैसा बाकी सब लोगों के लिए जा रहा है वैसा ही मेरा भी कट रहा है. मैं घर में हूं. घर पर परिवार के साथ काफी समय बिताने का मौका मिला तो अच्छा लग रहा है." उन्होंने अपने निकनेम 'भज्जी' के बारे में बताते हुए कहा कि उनको उनके दोस्त 'भज्जी' कह कर बुलाते हैं क्योंकि वे पहले हरभजन सिंह की तरह गेंदबाजी किया करते थे.
गौतम ने बताया कर्नाटक प्रीमियर लीग और इंडियन प्रीमियर लीग के बीच अंतर
31 वर्षीय गौतम ने कहा, "आईपीएल में आपको अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता गै, बहुत कुछ सीखते हैं. वहीं, केपीएल में लोकल टैलेंट मिल जाते हैं. आप कई खिलाड़ियों से मिलते हो. वहां युवा खिलाड़ी निकल कर आते हैं जहां आप अपना अनुभव साझा कर सकते हैं. दोनों लीग काफी अलग है. आईपीएल खेल कर लगता है जैसे आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और केपीएल में युवा खिलाड़ी काफी कुछ सीखते हैं."
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने के लिए कितने उत्सुक हैं?
इंडिया ए खेल चुके कृष्णप्पा गौतम ने बताया, "उस टीम में हम चार लोग हैं, मयंक (अग्रवाल), करुण (नायर), केएल राहुल और जगदीश सुचित. वो लगभग कर्नाटक टीम की तरह लगेगी. मैं काफी उत्साहित हूं आईपीएल के लिए. कई सालों से हमारे बीच टीम बॉन्डिंग है. हमने कई जीत साथ में देखी हैं, जीत हार देखी और साथ रहे. खुशी मिलती है जब ऐसे टूर्नामेंट में आपके जानने वाले आपकी टीम में होते हैं तो क्योंकि बेहतर रहता है जब आप किसी से बात कर सको तो."
ऑलराउंडर के तौर पर सबसे कठिन गेंदबाज और बल्लेबाज कौन है?
बेंगलुरू के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मैं पावरप्ले में गेंदबाजी करता हूं तो कई रन बनते हैं तो कई लोग हैं जो अच्छी बल्लेबाजी करते हैं जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो. सुनील नरेन मेरी गेंदों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं लेकिन मैं विराट का नाम लूंगा. वो बेस्ट हैं."
कृष्णप्पा गौतम ने आगे कहा, "आईपीएल में कठिन गेंदबाज के तौर पर मैं जोफ्रा (आर्चर) का नाम लूंगा. वो नेट्स पर गेंदबाजी करते थे जो बहुत खतरनाक होती थी. तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों के सामने वो थोड़े कठिन हैं."