मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने आने वाली फिल्म '83' में अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा लगाए गए नटराज शॉट की तारीफ की. नटराज शॉट को कपिल का सबसे बेहतरीन शॉट माना जाता है और 1983 की विश्व कप जीत पर बनी फिल्म में रणवीर ने दोबारा इस शॉट को खेला.
रणवीर सिंह ने शेयर की अपने नटराज शॉट की तस्वीर, कपिल देव ने की तारीफ - ranveer singh
रणवीर सिंह ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म '83' से कपिल देव के मशहूर शॉट नटराज शॉट की तस्वीर शेयर की है. इस पर कपिल देव ने उनकी तारीफ की है.
kapil
रणवीर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर नटराज शॉट खेलते हुए अपनी फोटो शेयर की. कपिल एक पांव को ऊपर उठाकर लेग साइड में ये शॉट खेलते थे.
यह भी पढ़ें- रोहित मुझे बुमराह की तरह करना चाहते थे इस्तेमाल : चाहर
कपिल ने रणवीर के पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए लिखा, "हैट्स ऑफ रणवीर." राणवीर ने फोटो पर पहले कैप्शन दिया था, "नटराज शॉट हैशटैग रणवीर एस कपिल." फिल्म '83' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. इसके 10 अप्रैल, 2020 में आने की उम्मीद है.