बैंगलुरू :मैच के बाद केन विलियमसन ने कहा कि उनकी नजरें केकेआर और मुंबई के बीच मैच पर हैं. अगर मुंबई जीत जाती है तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि संडे को केकेआर और मुंबई के बीच मैच में उनकी फिंगर्स क्रॉस्ड रहेंगी.
गौरतलब है कि वानखेड़े में आड होने वाले केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में पता चल जाएगा कि कौन प्लेऑफ में जा रहा है. अगर मुंबई जीत जाती है तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचेगी और अगर केकेआर जीतेगी तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे.