दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RCB से मिली हार के बाद भी SRH का प्लेऑफ में जाने का मौका बरकरार, केन ने बताई ट्रिक - केन विलियमसन

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में हैदराबाद को हार सामना करना पड़ा. अगर ये मैच हैदराबाद के पाले में आ जाता तो प्लेऑफ में जाना लगभग निश्चित हो जाता. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विराट कोहली की सेना ने उनको चार विकेट से रौंद दिया था. अब केन विलियमसन ने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नया रास्ता निकाला है.

kane

By

Published : May 5, 2019, 9:19 AM IST

Updated : May 5, 2019, 10:05 AM IST

बैंगलुरू :मैच के बाद केन विलियमसन ने कहा कि उनकी नजरें केकेआर और मुंबई के बीच मैच पर हैं. अगर मुंबई जीत जाती है तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि संडे को केकेआर और मुंबई के बीच मैच में उनकी फिंगर्स क्रॉस्ड रहेंगी.

आरसीबी बनाम एसआरएच

गौरतलब है कि वानखेड़े में आड होने वाले केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में पता चल जाएगा कि कौन प्लेऑफ में जा रहा है. अगर मुंबई जीत जाती है तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचेगी और अगर केकेआर जीतेगी तो वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें- IPL-12 : मोहाली में 'किंग्स' और 'सुपरकिंग्स' में होगी जंग, KXIP प्लेऑफ के लिए लगाएगी जोर

आरसीबी से हार की वजह बताते हुए केन ने कहा,"हम 10-15 रन पीछे रह गए थे. बैंगलोर ने अच्छा खेला, उनको जीता का पूरा श्रेय जाता है."

Last Updated : May 5, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details