हैदराबाद :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है. उनका कहना है कि आईपीएल का स्टैडर्ड पूरे टूर्नामेंट में हाई ही रहता है. 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए दिख सकते थे लेकिन कोरोनावायरस के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया था.
केन ने रविचंद्रन अश्विन के साथ वीडियो चैट करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू प्रतियोगिता है. आईपीएल में जो कुछ भी मैंने देखा है, उसी आधार पर मैं इस बात को कह सकता हूं. इस प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा है. बहुत से अन्य देशों ने अपनी लीग शुरू करने के लिए आईपीएल को ही एक पैमाना बनाया हुआ है. भारत में मैंने इस लीग की दीवानगी फैंस में देखी है.