ऑकलैंड : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम के बल्लेबाजों को बेहतर करने की जरूरत है. न्यूजीलैंड को रविवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
लगातार दूसरी हार से निराश हुए कीवी कप्तान, बताई मैच गंवाने की वजह - न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफों के पुल बांधे.
विलियमसन ने मैच के बाद कहा,"ये एक मुश्किल दिन था और पिच भी पहले मैच से थोड़ी अलग थी. एक प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर के लिए हमें 15-20 रन और बनाने की जरूरत थी. भारतीय गेंदबाजों को इसका श्रेय दिना जाना चाहिए, जिन्होंने हमें रोके रखा. साथ ही भारत टीम को भी श्रेय देना चाहिए, जिन्होंने हमें दबाव में रखा और खेल के सभी विभागों में पछाड़ दिया."
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 132 रन ही बना सकी, जिसे भारत ने 15 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट ने सरकार पर पद्म पुरस्कार के लिए 'अयोग्य' उम्मीदवारों को चुनने का लगाया आरोप
दोनों टीमों के बीच तीसरा टी-20 मैच हेमिल्टन में बुधवार को खेला जाएगा.