दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व कप के इतिहास में कीवी कप्तान का नाम हुआ दर्ज, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड - world cup

विश्व कप 2019 में केन विलियमसन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. साथ ही वो विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्ताम बन गए हैं.

kane

By

Published : Jul 14, 2019, 9:17 PM IST

लंदन :न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान गए हैं. विलियम्सन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के किसी एक विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जोकि उन्होंने 2007 के विश्व कप में 548 रन बनाए थे.

कीवी कप्तान विलियम्सन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी विश्व कप के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली.विलियम्सन इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. टूर्नामेंट में उनके नाम 10 पारियों में 578 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details