दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL से हटना बेहद मुश्किल.. रिचर्डसन ने लीग से नाम वापस लेने के बाद कही ये बात

केन रिचर्डसन ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है, अब उन्होंने इसके पीछे का कारण खुद अच्छे तरीके से बताया है.

Kane Richardson
Kane Richardson

By

Published : Sep 3, 2020, 10:35 AM IST

साउथंप्टन :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 से अपना नाम वापस लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने एक बड़ा बयान दिया है. रिचर्डसन ने बताया है कि कैसे आइपीएल छोड़ने का निर्णय लिया गया था और कहा है कि उनके लिए ये निर्ण लेना कठिन था. केन रिचर्डसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में उन्होंने आइपीएल नहीं खेलने का फैसला लिया है.

केन रिचर्डसन और उनकी पत्नी नाइकी

केन रिचर्डसन के नाम वापस लेने के बाद आरसीबी ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जंपा को टीम को शामिल किया है, जो टीम को एक अतिरिक्त स्पिनर का विकल्प देंगे. साउथंप्टन के एजेस बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले रिचर्डसन ने कहा है, "आइपीएल जैसी प्रतियोगिता से पीछे हटना हमेशा मुश्किल होता है, ये दुनिया की सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदिता वाली घरेलू प्रतियोगिता है, इसलिए ये आसान फैसला नहीं था, लेकिन जब मैंने बैठकर इसके बारे में सोचा तो यह निश्चित रूप से सही था."

केन रिचर्डसन ने कहा, "मैं आइपीएल को मिस करने से निराश हूं, लेकिन उम्मीद है कि इसके लिए आगे भी मौके मिलेंगे. मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पहले बच्चे के जन्म को याद कर पाऊंगा. मैं घर पर हो सकता हूं और अपनी पत्नी को सपोर्ट कर सकता हूं, क्योंकि क्रिकेट के अवसर फिर से आएंगे."

केन रिचर्डसन

रिचर्डसन वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के 21 सदस्यीय दल के साथ इंग्लैंड में हैं, जहां टीम को तीन टी20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वो खिलाड़ी जो आइपीएल की अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं, वो आइपीएल खेलने के लिए संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई पहुंचेंगे, जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुबई, अबू धाबी और शारजाह में टूर्नामेंट का आयोजन होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details