दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रबाडा को मिली खेलने की अनुमति, टीम में शामिल किए गए - Southa africa team

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा राइट एडक्टर मसल स्ट्रेन इंजरी से परेशान थे और इसी कारण वह बीते महीने इंग्लैंड के साथ आयोजित वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर थे.

Kagiso Rabada gets a green signal to play in national team
Kagiso Rabada gets a green signal to play in national team

By

Published : Dec 29, 2020, 6:53 AM IST

जोहांसबर्ग:दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को फिट करार दिया गया है, जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है.

रबाडा राइट एडक्टर मसल स्ट्रेन इंजरी से परेशान थे और इसी कारण वह बीते महीने इंग्लैंड के साथ आयोजित वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर थे.

कगीसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है और दोनों टीमों के बीच इस समय सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है.

यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है.

बता दें कि रबाडा ने जनवरी के बाद से रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था.

जनवरी 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर एक टेस्ट मैच खेलने के आखिरी समय में डिमेरिट अंक हासिल करने के बाद वांडरर्स के फाइनल मैच में उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था जिसके बाद से उन्होंने अब जाकर टीम में वापसी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details