मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद मोहाली पहुंच चुकी है. फ्लाइट में जॉनी बेयरस्टो को मस्ती सूझी और उन्होंने केन विलियमसन को डराने का प्लान बनाया. बेयरस्टो फ्लाइट की सीट के नीच छिप गए और केन का इंतजार करने लगे. उन्होंने केन के साथ प्रैंक करने की सोची.
बेयरस्टो करना चाहते थे केन की टांग खिंचाई, कुछ ऐसा हुआ कि खुद का बन गया मजाक - kane williamson
फ्लाइट में जॉनी बेयरस्टो को मस्ती सूझी और उन्होंने केन विलियमसन को डराने का प्लान बनाया. बेयरस्टो फ्लाइट की सीट के नीच छिप गए और केन का इंतजार करने लगे. उन्होंने केन के साथ प्रैंक करने की सोची.
उन्होंने सोचा कि जैसे ही केन आएंगे वे उन्हें डरा देंगे लेकिन कुछ ऐसा हो गया कि बेयरस्टो खुद ही डर गए. आपको बता दें कि बेयरस्टो सीट के नीचे छिपे थे और सामने से टीम का कोई स्टाफ आ रहा था. बेयरस्टो को लगा कि वो केन विलियमसन हैं और उन्होंने उस स्टाफ मेंबर को डरा दिया.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि आज पंजाब को हैदराबाद के खिलाफ मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेलना है. पिछले मैच में पंजाब को चेन्नई में सीएसके के हाथों हार मिली थी तो वहीं एसआरएच अपने घर में मुंबई से हारी थी.