दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ashes 2019: अंपायरिंग में गलतियों के बाद विकीपीडिया पर फैन ने जोइल विल्सन को बताया 'ब्लाइंड'

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में अंपायर जोइल विल्सन ने कुल 15 गलतियां की थीं. जिसके बाद फैन का गुस्सा फूटा. इस गुस्से में फैन ने विकीपीडिया पर उनको अंधा ही बता दिया.

joel

By

Published : Aug 6, 2019, 11:36 AM IST

Updated : Aug 6, 2019, 12:01 PM IST

हैदराबाद : एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की अंपायरिंग में गलतियों से फैंस में काफी रोष देखने को मिला. इस कारण अंपायर्स को काफी ट्रोल भी होना पड़ा. अंपायर जोइल विल्सन ने उस मैच में 15 गलतियां की थीं. उनकी गलतियों के कारण फैन ने विकीपीडिया पर भी उनके इंट्रोडक्शन में कुछ ऐसा लिख दिया जो काफी वायरल हो गया था.

एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ
जोइल विल्सन के लिए क्रिकेट फैन ने विकीपीडिया पर 'ब्लाइंड' लिख दिया था. विकीपीडिया पर लिखा- जोइल शेल्डन विल्सन त्रिनिदाद और टोबागो के एक अंधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर हैं.

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ब्रेंडन मैक्कुलम के रिटायरमेंट प्लान के दिए संकेत, किया ऐसा TWEET

हालांकि कुछ देर बाद ही 'ब्लाइंड' विकीपीडिया से हटा दिया था. लेकिन उसके बाद भी फैंस नहीं रुके. फिर से किसी ने लिखा- जोइल शेल्डन विल्सन त्रिनिदाद और टोबागो के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर नहीं हैं.

आपको बता दें कि उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हराया था, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

Last Updated : Aug 6, 2019, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details