हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के लिए महज एक टेस्ट, सात वनडे और 10 टी-20 खेलने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं. गुजरात के पोरबंदर में 18 अक्टूबर 1991 में जन्में जयदेव दीपकभाई उनादकट आईपीएल के कारण सुर्खियों में अक्सर रहा करते हैं.
उन्होंने आज तक कई आईपीएल टीमों के लिए गेंदबाजी की है. वे कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस के लिए खेला है.
आपको बता दें कि फिलहाल वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. वे 2019 आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे. साल 2017 में भी उनको राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ में खरीदा था, तब वे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. 15 मैचों में वे केवल 11 विकेट ही ले सके थे. इसलिए टीम ने उनको रिलीज कर दिया था.
Happy B'day: उतार-चढ़ाव से भरा रहा जयदेव उनादकट का IPL करियर, महंगे बिकने के बावजूद नहीं कर पाए खुद को साबित!
आईपीएल से लाइमलाइट पाने वाले क्रिकेटर जयदेव उनादकट 28 वर्ष के हो गए हैं. 2019 आईपीएल के वे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर थे.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और पत्नी फरहीन पर धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज
फिर 2015 में उनको केवल एक मैच खेलने को मिला जिसमें वे एक भी विकेट नहीं ले सके. फिर वे साल 2016 में दोबारा कोलकाता के लिए खेले. लेकिन तब भी वे महज एक मैच खेल पाए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला. फिर साल 2017 में पुणे की टीम ने उनको महज 30 लाख रुपयों में खरीदा और उनका ये सीजन सबसे शानदार रहा था. उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट ले लिए थे लेकिन फिर 2018 में पुणे की टीम नहीं रही और उनको राजस्थान ने ले लिया था.