दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं मियांदाद - जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद ने कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट के कामकाज में दखल नहीं देना चाहता. बोर्ड जो कुछ कर रहा है, उसे समय जायज या नाजायज ठहरा देगा. मैं सिर्फ यही आशा करता हूं कि सब कुछ अच्छा हो.''

Javed Miandad
Javed Miandad

By

Published : Oct 10, 2020, 5:43 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने देश में क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर चिंता जाहिर की है. मियांदाद का कहना है कि जमीनी स्तर पर इस खेल का आधार हिल गया है और अब यहां वह सब हो रहा है, जो दुनिया में कहीं नहीं हो रहा है.

क्रिकेट पाकिस्तान को लेकर मियांदाद ने कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट के कामकाज में दखल नहीं देना चाहता. बोर्ड जो कुछ कर रहा है, उसे समय जायज या नाजायज ठहरा देगा. मैं सिर्फ यही आशा करता हूं कि सब कुछ अच्छा हो.''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

मियांदाद ने आगे कहा, "बीते 20 साल में हमारे देश में क्रिकटे को लेकर काफी कुछ बदला है. अभी जिस तरह की क्रिकेट हो रही है, वैसी कभी नहीं थी. पूरी दुनिया में आधारशिला में बदलाव नहीं किया जाता लेकिन हमारे देश में ऐसा हो रहा है.''

बताते चलें कि मियांदाद से पहले पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पाकिस्तान में क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.

जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट और 233 वनडे मैच खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details