लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने देश में क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर चिंता जाहिर की है. मियांदाद का कहना है कि जमीनी स्तर पर इस खेल का आधार हिल गया है और अब यहां वह सब हो रहा है, जो दुनिया में कहीं नहीं हो रहा है.
क्रिकेट पाकिस्तान को लेकर मियांदाद ने कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट के कामकाज में दखल नहीं देना चाहता. बोर्ड जो कुछ कर रहा है, उसे समय जायज या नाजायज ठहरा देगा. मैं सिर्फ यही आशा करता हूं कि सब कुछ अच्छा हो.''