दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'स्ट्रेस फ्रैक्चर' पर डॉक्टरों से राय लेने इंग्लैंड जाएंगे जसप्रीत बुमराह - JASPRIT BUMRAH GOING TO ENGLAND FOR MEDICAL TREATMENT

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर पर डॉक्टरों से राय लेने इंग्लैंड जाएंगे. इस चोट के कारण बुमराह कम से कम दो महीने तक भारतीय टीम से बाहर हो गए है.

JASPRIT

By

Published : Sep 30, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:27 PM IST

नई दिल्ली :भारत के चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर के निचले हिस्से में लगी चोट पर विशेषज्ञों की राय लेने के लिए इंग्लैंड जाएंगे.

इस चोट के कारण बुमराह कम से कम दो महीने तक भारतीय टीम से बाहर हो गए. इस दौरान वे दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

साढ़े तीन साल के करियर में ये पहली बार होगा, जब बुमराह चोट के कारण इतने लंबे समय तक टीम से दूर रहेंगे. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि बीसीसीआई स्ट्रेस फ्रैक्चर के इलाज के लिए बुमराह को लंदन भेज रहा है.

जसप्रीत बुमराह
इस दौरान एनसीए के फिजियोथेरेपिस्ट आशीष कौशिक उनके साथ रहेंगे. बीसीसीआई ने तीन अलग-अलग विशेषज्ञों से राय लेने के लिए समय लिया है.सूत्रों ने कहा, 'बुमराह छह या सात अक्टूबर को एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड रवाना हो सकते है. उनकी आगे की योजना तीन डॉक्टरों से मिली राय पर निर्भर करेगी। हमने इस मामले में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकों से राय ली है.'

ये भी पढ़े- VIDEO : 250 किलो के सुमो पहलवान से भिड़े नोवाक जोकोविच

टीम को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह की कमी खलेगी. 25 साल का ये गेंदबाज पिछले दो वर्षों में टीम का मुख्य गेंदबाज बनकर उभरा है. उन्होंने 12 टेस्ट में 62 विकेट जबकि 58 एकदिवसीय में 103 विकेट चटकाए हैं. टी20 में उनके नाम 42 मैच में 51 विकेट हैं.

इससे पहले पूर्व भारतीय पेसर आशीष नेहरा ने रविवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह का स्ट्रेस फ्रैक्चर उनके अलग तरह के ऐक्शन के कारण नहीं है और ऐसे मामले में ठीक होने की कोई समय सीमा नहीं होती है. बुमराह दो महीने में ठीक हो सकते हैं या फिर छह महीने तक मैदान से दूर रह सकते हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details