कोलकाता:ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ की है. फिंच ने कहा है कि 600 विकेट इस बात का सबूत हैं कि एंडरसन का करियर कितना लंबा रहा है. एंडरसन पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने करियर में 600 विकेट पूरे करने में सफल रहे. इसी के साथ वो टेस्ट में 600 विकेट पूरे करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
एंडरसन से पहले कोई भी तेज गेंदबाज इस आंकड़े को छू नहीं सका था. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही इस आंकड़ो को छू पाए थे लेकिन ये तीनों स्पिनर हैं.
फिंच ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "ये शानदार उपलब्धि है. एंडरसन लंबे समय से शानदार खिलाड़ी रहे हैं और लंबे करियर के कारण 600 विकेट ले पाने में सफल रहे हैं. उन्होंने जितने टेस्ट मैच खेले हैं, वो खेलना और पूरे विश्व में शानदार प्रदर्शन करना ये अद्भूत है."