पुणे:भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 337 रन के लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में हासिल करने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि रविवार को खेले जाने वाले श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भी उनकी टीम का आक्रामक और निडर रवैया जारी रहेगा.
श्रृंखला के पहले मैच में 66 गेंद 94 रन की पारी खेलने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने शुक्रवार को 112 गेंद में 124 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी. उनकी टीम ने इस दौरान 20 छक्के लगाए.
बेयरस्टो ने दूसरे एकदिवसीय में जीत से श्रृंखला के 1-1 से बराबर होने के बाद कहा, "सच कहूं, तो मुझे लगता है कि ये अपने आप हो रहा है. टीम में ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है कि हमें अधिक छक्के लगाने चाहिए."
इस मैच में बेयरस्टो ने सात छक्के लगाए जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बेन स्टोक्स ने 99 रन पर आउट होने से पहले 10 छक्के लगाए.
सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (55) और पदार्पण कर रहे लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 27) ने भी भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा जिससे उनके खिलाफ 20 छक्के लगे. भारत के खिलाफ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में इतने ही छक्के लगाए थे.
बेयरस्टो ने कहा, "अगर आप पूरी दुनिया में खेल के तरीके को देखेंगे तो, चाहे वो टी20 हो या 50 ओवर प्रारूप, आम तौर पर अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीमें मैच जीतती हैं."