ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने सोमवार को कहा है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद हो सकता है कि वे खेल को अलविदा कह दें. पेन ने कहा,"हो सकता है कि ये मेरा आखिरी समर हो. मैं इसे लेकर निश्चित नहीं हूं. लेकिन मैं लुत्फ उठा रहा हूं. मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं."
टिम पेन को सताने लगा टीम से निकाले जाने का डर, दिए संन्यास के संकेत - tim paine news
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि हो सकता है वे इस समर में आखिरी बार क्रिकेट खेलेंगे. कहा जा रहा है कि वे जल्द क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
यह भी पढ़ें- पिंक बॉल टेस्ट को लेकर भारत के कोच आए मीडिया के सामने, देखें Video
पेन ने कहा,"जब आप ऑस्ट्रेलिया के कप्तान भी होते हो और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर भी, तो ये दो सबसे ज्यादा आलोचना झेलने वाले स्थान हैं. इस समय मैं दोनों पर हूं. मुझे पता है कि मैं हमेशा लोगों के निशाने पर रहूंगा." पेन ने स्टीव स्मिथ से टीम की कप्तानी ली थी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग के कारण एक साल के प्रतिबंधित कर दिया गया था. स्मिथ पर साथ ही दो साल का कप्तानी का प्रतिबंध भी है.