नई दिल्ली :स्टैंड बाई में रखे गए खिलाड़ियों के बारे मेंबीसीसीआई के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच खिलाड़ियों को बता दिया गया है कि वे स्टैंड-बाई सूची में शामिल हैं और अगर उनकी जरूरत पड़ती है तो उन्हें तैयार रहना चाहिए.
उन्होंने कहा,"ईशांत, अक्षर, पंत, रायडूऔर सैनी को पता है कि उन्हें स्टैंड-बाई में रखा गया है. बोर्ड ने उन्हें इस बारे में सूचित किया है. इनमें से चार खिलाड़ी टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जाएंगे सिर्फ नवदीप सैनी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे."
विश्व कप के लिए 5 स्टैंड-बाई में शामिल होने से ईशांत शर्मा हुए हैरान - ishant sharma
इंग्लैंड में अगले महीने से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई. टीम में जगह नहीं बनाने के कारण अंबाती रायडू और ऋषभ पंत काफी चर्चा में रहे हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को स्टैंड बाई में शामिल किया गया है. इनके अलावा ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी और अक्षर पटेल भी भारतीय टीम के स्टैंड बाई होंगे.
यह भी पढ़ें - विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, मोहम्मद आमिर बाहर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इशांत ने काफी समय से वनडे मैच नहीं खेला है. वे इंग्लैंड में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. ईशांत ने 2016 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. हालांकि वे इस समय टेस्ट टीम में स्थाई सदस्य हैं.
इशांत के चयन के बारे में अधिकारी ने कहा, "आप बाजार में अनुभव नहीं खरीद सकते. इसके अलावा इशांत एक गेंदबाज के रूप में काफी परिपक्व हो गए हैं और जानते हैं कि उनके लिए क्या आवश्यक है. टूर्नामेंट की देखते हुए ये महसूस किया गया कि दबाव की स्थिति में वे बेहतर विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने पहले भी ऐसा किया है और वे इसे फिर से ऐसा कर सकते हैं."