नई दिल्ली :पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अभी क्रिकेट खेलने की जरूरत है और अगर वह खेलते हैं तो उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए.
पठान ने कहा, "महेंद्र सिंह धोनी को खेलने की जरूरत है. अगर वह ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए भी खेलना चाहिए. वह भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट को काफी कुछ दिया है."
उन्होंने कहा, " लेकिन अगर धोनी को टीम में शामिल किया जाता है तो क्या ये उन खिलाड़ियों के साथ सही होगा जो नियमित तौर पर उनकी जगह टीम इंडिया का हिस्सा हैं. लोकेश राहुल और ऋषभ पंत नियमित तौर पर करीब एक साल से भारतीय टीम में खेल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड को इस सवाल का जवाब देना चाहिए." कोरोनावायरस के कारण चेन्नई सुपर किंग्स का ट्रेनिंग कैम्प रद कर दिया गया और इसी के साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने घर लौट गए. चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने कहा है कि धोनी ट्रेनिंग सत्र में काफी शिद्दत से अभ्यास कर रहे थे और उन्हें देखकर लग नहीं रहा था कि वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आराम के बाद वापसी कर रहे हैं.
बालाजी ने कहा, "धोनी शानदार लग रहे थे. उनका ध्यान हमेशा की तरह अभ्यास पर था. वह हमेशा की तरह सामान्य थे. उन्होंने उसी तरह अभ्यासकिया जिस तरह से पिछले साल दो साल पहले किया था. तैयारी की जहां तक बात है कुछ भी नहीं बदला है. उनका रुटीन, उनकी मानसिकता सब एक है."
उन्होंने कहा, "धोनी आईपीएल को लेकर काफी फोकस थे. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक बार में एक चीज पर ध्यान देते हैं."