हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के बीच हुए विवाद पर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय विराट कोहली और अनुष्का की कुछ वीडियो सामने आए थे जिसमें छत पर दोनों क्रिकेट खेल रहे थे.
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान इसी बात पर तंज कस दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी क्लास लगा दी थी. साथ ही अनुष्का ने उनके बयान को अपमानजनक बताया. इसके बाद इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा- हमेशा आपके लिए आदर, सुनील गावस्कर सर हमेशा.
गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में कप्तान कोहली के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा. कोहली ने पहले शतक जड़ने वाले केएल राहुल के दो कैच छोड़े और इसके बाद बल्ले से भी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा के समर्थन में उतरीं कंगना, सुनील गावस्कर के लिए किया ऐसा Tweet
हालांकि अनुष्का के समर्थन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी आईं थीं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- अनुष्का तब चुप रहीं जब मुझे धमकी दी गई और अपशब्द कहे गए लेकिन अब वैसी ही चीज उनके साथ हो रही है, मैं इस बात की निंदा करती हूं कि उनको सुनील गावस्कर द्वारा क्रिकेट के मामलों में घसीटा गया लेकिन सेलेक्टिव फेमिनिज्व अच्छी बात नहीं है.