दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आयरलैंड-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज कोरोना वायरस के कारण हुई स्थगित - आयरलैंड और बांग्लादेश

कोराना वायरस के कारण आयरलैंड की बांग्लादेश के खिलाफ सात मैचों की सीरीज भी शनिवार को स्थगित हो गई.

Ireland vs Bangladesh
Ireland vs Bangladesh

By

Published : Mar 22, 2020, 12:28 PM IST

लंदन : आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज में तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच बेलफास्ट में खेले जाने थे जबकि चार मैच इंग्लैंड में आयोजित होने थे. इनका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन ब्रिटेन और आयरलैंड सरकार ने टूर्नामेंट नहीं कराने की सलाह दी क्योंकि इस समय यात्रा संबंधित पांबदियां लगी हुई हैं और लोगों के इकट्ठा होने पर भी रोक है.

कोरोनावायरस का असर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा, ''हमारी जिम्मेदारी है कि हम खिलाड़ियों, कोचों, प्रशंसकों और समुदाय की रक्षा करें और आगामी महीनों में हम सबसे पहले सुरक्षा भरा रवैया अपनाने से हिचकिचायेंगे नहीं.''

एम एस धोनी का टी20 विश्व कप में जगह बना पाना बहुत मुश्किल : सुनील गावस्कर

आयरलैंड-बांग्लादेश के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ''हम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का धन्यवाद करना चाहेंगे जिन्होंने इस फैसले पर पहुंचने में काफी सहयोग दिया और तब हालात ठीक होंगे हम सीरीज की नई तारीख तय करेंगे. कोविड-19 महामारी के कारण 28 मई से पहले इंग्लैंड एवं वेल्स में कोई भी पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला जाएगा.

ब्रिटेन भर में पब, रेस्तरां और जिम शुक्रवार को बंद कर दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details