दुबई: IPL के 13वें सीजन में आज आखिरी सुपर सैटरडे के दिन दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मैच खेला जाना है. ये मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
जहां फिलहाल टॉस को लेकर अपडेट ये है कि मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
मुंबई के कार्यवाहक कप्तान काइरन पोलार्ड ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. नहीं पता की पिच कैसी रहेगी. मुझे लगता है कि टार्गेट को चेज करना बेहतर होगा.आज की टीम में 2 बदलाव हैं. हार्दिक पांड्य को आराम दिया गया है. पैटिंसन भी नहीं खेलेंगे. इन दोनों की जगह जयंत यादव और नाथन कूल्टर नाइल खेलेंगे."
वहीं दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. प्रवीष दुबे अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. पृथ्वी शॉ और हर्षल पटेल वापस टीम में आ चुके हैं."