कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 29वें मुकाबले में रविवार को एक जोरदार मुकाबला होने वाला है अंकतालिका की दो टॉप टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच. चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
आपको बता दें चेन्नई सात मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर चोटी पर कायम है. वहीं कोलकाता सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंकों की बदौलत दूसरे नंबर पर मौजूद है.
दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगी. गुरुवार को ही चेन्नई में खेले गए मुकाबले में मेजबान चेन्नई ने कोलकाता को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
कोलकाता: दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्ण.
चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, मिशेल सैंटनर.