हैदराबाद : पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल (50), डेविड मिलर (40) और कप्तान रविचंद्रन अश्विन की चार गेंदों पर 17 रनों की पारी की सहायता से 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए. मेहमान राजस्थान 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन ही बना सकी. वहीं राजस्थान की टीम 4 अंकों के साथ 7वें स्थान पर बरकरार है. वहीं आंकड़ों पर नजर डालते है.
सीएसके अपने 8 में से 7 मैच जीतकर 14 अंको के साथ सबसे उपर बनी हुई हैं. हर साल के तरह इस सीजन भी चेन्नई का प्रदर्शन अब तक कमाल का है और ऐसा लगता है कि चेन्नई जल्द ही क्वालीफाईयरज में भी पंहुच जाएगी.
वहीं दिल्ली की टीम ने अपने आखरी तीन मैच जीतकर लीग में जोरदार वापसी की है. दिल्ली कैपिल्स अभी 5 जीत और 3 हार के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. 3 बार की आईपीएल विजेता मुंबई भी 8 मैचों में से 5 जीत कर लीग में बनी हुई है और तीसरे स्थान पर मौजुद है.