हैदराबाद :दुनियाभर में बढ़ते कोरोनावायरस के कहर के चलते अब क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रद कर दिया गया है. दुनियाभर में 7,20,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 33,000 ने इसके कारण अपनी जान भी गंवा दी है.
29 मार्च को शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था लेकिन देशभर में इस महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण इसे रद कर दिया गया है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा मिली है. भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है और ऐसे हालातों में बीसीसीआई के लिए आईपीएल का आयोजन करवाना नामुमकिन है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल कोई मेगा ऑक्शन भी नहीं होगा.