दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में वेन्यू को लेकर होगा फैसला: बीसीसीआई अधिकारी - Indian Premier League's (IPL) governing council

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल मुंबई में कोविड -19 की स्थिति की निगरानी कर रही है और निकाय जल्द ही फैसला करेगी कि प्रीमियर टी20 टूर्नामेंट के 14 वें संस्करण का आयोजन कैसे किया जाए?

BCCI official
BCCI official

By

Published : Mar 3, 2021, 12:10 PM IST

नई दिल्ली: आईपीएल में घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले स्रोत से पता चला है कि इस साल के संस्करण के लिए स्थानों के बारे में अब तक कुछ भी तय नहीं किया गया है और ये भी पता चला है कि बीसीसीआई राज्य सरकारों से इस साल आईपीएल मैचों की मेजबानी करने से पहले आश्वासन मांगेगा.

आईपीएल 2020

बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, "जैसे कि अब ये सभी अटकलें हैं कि क्या ये पंजाब या हैदराबाद है. हमारे पास जल्द ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल मीटिंग होगी, जिसमें हम तय करेंगे कि इस साल क्या करना है और आईपीएल का संचालन कैसे करना है, क्योंकि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है. बीसीसीआई मैचों की मेजबानी करने की अनुमति देने से पहले राज्य सरकारों से आश्वासन मांगेगा.''

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराना मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी : जो रूट

सूत्र ने कहा, '' जब राज्य में चुनाव हो रहे हों और पंजाब के बारे में बात की जा रही हो, तो बीसीसीआई को अधिकारियों से ठोस आश्वासन की जरूरत है कि जब मैच होगा तो कोई अवांछित घटना नहीं होगी.''

जब मुंबई में आईपीएल स्थल होने या न होने के बारे में बात की गई, तो सूत्र ने कहा कि हम कोविंड के मामलों के कारण मुंबई पर भी कड़ी नजर रख रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details