कोलकाता :एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की नीलामी परंपरागत शहर बैंगलुरू की जगह कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी. बता दें कि पिछले साल आईपीएल 2019 की नीलामी 18 दिसंबर 2019 को हुई थी.
इस बार नीलामी में हर टीम, खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 88 करोड़ तक खर्च कर सकती है. सभी आठ फ्रैचाइजी के मालिकों को नीलामी के लिए 85 करोंड दिए गए थे जिसे बाद में बढ़ाकर 88 कर दिया गया क्योंकि पिछली बार कुछ टीमों के पास धनराशी बच गई थी जिसके मद्दे नजर इस बार सभी को 3 करोड़ रुपया और खर्च करने की आजादी दी गई है.
आईपीएल 2019 में सभी फ्रैंचाइजी ने मिलकर 38.45 करोड़ रुपय बचाए थे जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 8.2 करोड़, राजस्थान रॉयल्स ने 7.15 करोड़, कोलकाता नाईटराइडर्स ने 6.05 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद ने 5.3 करोड़, किंग्स इलेवन पंजाब ने 3.7 करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3.2 करोड़, मुंबई इंडियंस ने 3.05 करोड़ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 1.8 करोड़ बचाए थे.
एक खबर ये भी है कि आईपीएल 2020 की शुरूआत अप्रेल या मई के महीने में हो जाएगी. बता दें कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारीयां शुरू कर दी हैं. जिसमें से किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने नए कोच के लिए 4 नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. इसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच एंडी फ्लावर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरन लेहमन, माइकल हसी और जॉर्ज बेली शामिल है.