दुबई : आईपीएल के 13वें सीजन के लिए दुबई पहुंचे कोहली ने समय बर्बाद नहीं किया और होटल के कमरे के अंदर ही अपनी फिजिकल ट्रेनिंग शुरू कर दी.
आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अपने कप्तान की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन लिखा है, "कप्तान कोहली के लिए एक भी दिन छुट्टी नहीं है." कोविड-19 के कारण इस साल आईपीएल का आयोजन भारत में न होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होना है.
इस बार आईपीएल बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया गया था. बाद में टी-20 विश्व कप स्थगित हो जाने के बाद आईपीएल के लिए बीसीसीआई ने विंडो निकाली.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स, डेल स्टेन और क्रिस मौरिस शनिवार को दुबई में अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ गए हैं. दुबई पहुंचने के बाद डिविलियर्स ने कहा, "मैं यहां आकर काफी उत्साहित और खुश हूं। सफर करना थोड़ा अलग रहा, लेकिन मैं अपने दक्षिण अफ्रीकी साथियों के साथ यहां आने में सफल रहा और हम आरसीबी परिवार में आकर खुश हैं. मैं कोविड-19 टेस्ट कराने को तैयार हूं."
मौरिस ने कहा, "हम जिस खेल को पसंद करते हैं उसे खेले बिना हमें कुछ समय हो चुका है। इसलिए यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हम खेलने के लिए तैयार हैं, ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा नर्वस." स्टेन ने बताया, "गर्मी में खेलना काफी रोचक होगा. हम यहां सुबह तीन बजे पहुंचे लेकिन यहां काफी उमस थी. आने वाले कुछ सप्ताह में जो होगा उसके लिए तैयार हूं."
बेंगलोर के अधिकतर भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को दुबई पहुंच चुके हैं.