दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: इन रफ्तार के सौदागरों पर होगी फ्रेंचाइजी की नजरें - आईपीएल

आईपीएल 2020 के लिए टीमें गुरुवार को 332 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इस नीलामी के दौरान तेज गेंदबाजों पर कई फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी होंगी.

IPL
IPL

By

Published : Dec 19, 2019, 11:19 AM IST

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सभी आठ टीमें आगामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली आईपीएल की नीलामी में एक मजबूत टीम बनाने की पूरी कोशिश करेंगी. जिसके लिए इन तेज गेंदबाजों पर टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.

1. पैट कमिंस

पैट कमिंस
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में कई और बड़े खिलाड़ियों का नाम है लेकिन इन सबमें ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर सबसे ज्यादा बोली फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं. टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे कमिंस के हालिया फॉर्म को देखे तो ये गेंदबाज लगातार विकेट झटक रहा है. कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 25 मैचों में 6.77 की इकोनॉमी से 32 विकेट लिए हैं.
2. शेल्डन कॉटरेल
शेल्डन कॉटरेल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उनकी गेंदबाजी में विविधता की वजह से वो बड़े से बड़े बल्लेबाजों को भी चकमा देने में माहिर हैं. IPL 2020 की नीलामी में शेल्डन कॉटरेल का बेस प्राइज 50 लाख रुपये है. कॉटरेल को गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में महारत हासिल है. कॉटरेल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 30 विकेट झटके हैं.

3. जयदेव उनादकट

जयदेव उनादकट
भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का आईपीएल या घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है लेकिन इसके बावजूद टीमें उनकर जमकर बोली लगाती हैं. पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने उन पर 8 करोड़ 40 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले सीजन रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उनादकट ने 11 मैचों में 10 विकेट झटके. इस बार उनादकट का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है.

4. केसरिक विलियम्स

केसरिक विलियम्स
वेस्टइंडीज के मध्यम गति के गेंदबाज केसरिक विलियम्स के हालिया प्रदर्शन को देखे तो उन पर टीमें बोली लगा सकती है. भारतीय पिचों पर उन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. केसरिक का ये पहला आईपीएल होगा. विलियम्स ने 24 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 41 विकेट झटके हैं. केसरिक विलियम्स का बेस प्राइस 50 लाख रुपये हैं.
5. मुस्तफिजुर रहमान
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपना आखिरी सीजन 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. जहां उन्होंने 7 मैचों में 7 विकेट झटके थे. रहमान अपनी कटर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं जोकि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को परेशानी पैदा करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details