शारजाह :राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच से पहले टॉस हो चुका है जो एमएस धोनी ने जीत लिया है. उन्होंने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इससे पहले ओपनिंग मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था जो उन्होंने जीत लिया था.
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स का ये सीजन का ओपनिंग मैच है. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में सीएसके थोड़ी ताकतवर नजर आ रही है क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की ओर से दो मुख्य खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. जोस बटलर और बेन स्टोक्स आज का मैच नहीं खेल रहे हैं.