दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 : प्लेऑफ में जगह पक्की करने के इरादे से चेन्नई को चुनौती देगी बैंगलोर की टीम

चेन्नई के लिए इस सीजन अब बस आत्मसम्मान की लड़ाई और बेहतर विदाई पाने के लड़ाई ही रह गई है. वहीं, बैंगलोर के लिए यह मैच प्लेऑफ के दरवाजे खोल सकता है.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Oct 25, 2020, 11:36 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 2:25 PM IST

वीडियो

दुबई :प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को बेहतरीन फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने होगी.

चेन्नई इस सीजन अंकतालिका में आठवें स्थान पर है. 11 मैचों में उसे सिर्फ तीन जीत मिली हैं और अगर वह अपने बाकी के बचे तीनों मैच जीत भी जाती है तो उसे प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरी टीमों के आंकड़ो के भरोसे बैठना होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स

इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में बैंगलोर ने जीत हासिल की थी. चेन्नई इस मैच में हिसाब बराबर करने की फॉर्म में लग नहीं रही है. चेन्नई के लिए यह लीग अब बस आत्मसम्मान की लड़ाई और बेहतर विदाई पाने के लड़ाई ही रह गई है.

मुंबई के खिलाफ हुए पिछले मैच में चेन्नई आईपीएल में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अपने खाते में डालने के बेहद करीब थी, लेकिन सैम करन की पारी ने उसे बचा लिया.

मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसे संकेत दिए थे कि आने वाले मैचों मे कुछ युवा खिलाड़ियों को वह आजमा सकते हैं. ऐसे में कुछ नए चेहरे चेन्नई की टीम में देखे जा सकते हैं.

सैम करन

अब धोनी किसको बाहर करते हैं यह देखना होगा. टीम की बल्लेबाजी में इसकी संभावना ज्यादा लगती है क्योंकि इस सीजन टीम के बल्लेबाजों ने तीन बार की विजेता को एकाध मौकों पर छोड़कर सिर्फ निराश ही किया है.

गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकते हैं. केएम आसिफ ने पिछले सीजन कुछ मैचों में कमाल किया था. वह अभी तक इस सीजन नहीं खेले हैं और उम्मीद की जा सकती है कि वह इस मैच में उतरेंगें.

महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली

वहीं बैंगलोर के लिए यह मैच प्लेऑफ के दरवाजे खोल सकता है. अभी बैंगलोर 10 मैचों में सात जीत और तीन हार के साथ 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. इस मैच को जीत उसे दो अंक मिलेंगे और वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना लेगी.

टीम के कप्तान विराट कोहली इस मैच की अहमियत को जानते हैं और इसी कारण वह किसी तरह का जोखिम नहीं उठाएंगें. कोहली की कोशिश होगी कि वह अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरें.

कोहली की टीम के लिए यह सीजन शानदार रहा है. देवदत्त पडिकल जैसा युवा और एरॉन फिंच जैसा अनुभवी बल्लेबाज उनकी सलामी जोड़ी में शामिल हैं. खुद कोहली और फिर अब्राहम डिविलियर्स भी किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

क्रिस मौरिस और इसुरु उदाना

क्रिस मौरिस के रूप में कोहली के पास एक अच्छा फिनिशर भी मौजूद है. शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर भी बल्ले से योगदान देने का दम रखते हैं.

हालांकि बैंगलोर को सतर्क रहना होगा क्योंकि चेन्नई की फॉर्म बेशक खराब हो लेकिन अब उसके पास खोने को कुछ नहीं है इसलिए वह खुलकर क्रिकेट खेलेगी जो बैंगलोर की राह में बाधा डाल सकता है.

बैंगलोर की गेंदबाजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले मैच में बता ही दिया था कि वह किस फॉर्म में है. नवदीप सैनी, मौरिस और इसुरु उदाना की तिगड़ी तेज गेंदबाजी में कमाल कर ही है. वहीं स्पिन में युजवेंद्र चहल तथा सुंदर कोहली द्वारा सौंपे गए काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

स्क्वॉड:

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम करन.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपे, वॉशिंगॉटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, मोइन अली, पवन देशपांडे, गुरकीरत सिंह मान, मोहम्मद सिराज, क्रिस मौरिस, पवन नेगी, पार्थिव पटेल, शहबाज अहमद, इसुरु उदाना, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन.

Last Updated : Oct 25, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details