हैदराबाद :पहले राजस्थान रॉयल्स और फिर दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दो बार इन टीमों से मैच हारे हैं. जिसके बाद फैंस ने सीएसके के चिन्ना थाला सुरेश रैना की वापसी की मांग की. अब चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस बात को साफ किया है कि रैना वापसी करेंगे या नहीं.
उन्होंने साफ किया कि फ्रेंचाइजी के लिए रैना की वापसी के लिए सोचना नामुमकिन है क्योंकि रैना ने खुद को उपलब्ध नहीं किया है और रैना के इस फैसले का फ्रेंचाइजी सम्मान करती है.
विश्वनाथन ने कहा, "देखिए, हम रैना के बारे में नहीं सोच सकते क्यों वो उपलब्ध नहीं हैं और हम इस बात का सम्मान करते हैं. हम उनकी वापसी के बारे में नहीं सोच रहे."