दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या टीम में वापसी करेंगे सुरेश रैना? CSK के CEO ने दिया जवाब - चेन्नई सुपरकिंग्स

CSK के CEO ने कहा है कि फ्रेंचाइजी के लिए रैना की वापसी के लिए सोचना नामुमकिन है क्योंकि रैना ने खुद को उपलब्ध नहीं किया है और रैना के इस फैसले का फ्रेंचाइजी सम्मान करती है.

Chennai Super Kings CEO
Chennai Super Kings CEO

By

Published : Sep 27, 2020, 7:47 AM IST

हैदराबाद :पहले राजस्थान रॉयल्स और फिर दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स ने लगातार दो बार इन टीमों से मैच हारे हैं. जिसके बाद फैंस ने सीएसके के चिन्ना थाला सुरेश रैना की वापसी की मांग की. अब चेन्नई के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इस बात को साफ किया है कि रैना वापसी करेंगे या नहीं.

सुरेश रैना

उन्होंने साफ किया कि फ्रेंचाइजी के लिए रैना की वापसी के लिए सोचना नामुमकिन है क्योंकि रैना ने खुद को उपलब्ध नहीं किया है और रैना के इस फैसले का फ्रेंचाइजी सम्मान करती है.

विश्वनाथन ने कहा, "देखिए, हम रैना के बारे में नहीं सोच सकते क्यों वो उपलब्ध नहीं हैं और हम इस बात का सम्मान करते हैं. हम उनकी वापसी के बारे में नहीं सोच रहे."

सुरेश रैना

जब फैंस को निराश करने की बात के बारे में चर्चा हुई, इस पर उन्होंने कहा कि सीएसके जल्द वापसी करेगी और वे फैंस को खुश करेंगे.

यह भी पढ़ें- KKR के लिए किफायती साबित हुए वरुण चक्रवर्ती, चटकाया वॉर्नर का विकेट

उन्होंने कहा, "हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास इतना प्यार करने वाले फैंस हैं और मैं ये दावा कर सकता हूं कि हम जरूर वापसी करेंगे. ये खेल है, अच्छे दिन और बुरे दिन, दोनों ही आते हैं. लेकिन लड़कों को पता है कि उनको क्या करना है और सबके चेहरों पर मुस्कान वापस आएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details