दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020 KXIP vs KKR : नाइट्स ने फहराया जीत का परचम, पंजाब को 2 रनों से हराया - KXIP vs KKR

आईपीएल 2020 के 24वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 रन से हरा दिया.

KXIP vs KKR
KXIP vs KKR

By

Published : Oct 10, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:38 PM IST

अबु धाबी :जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से हराया. गौरतलब है कि इस जीत के साथ कोलकाता अब अंकतालिका पर तीसरे स्थान पर आ गई है.

केएल राहुल

गौरतलब है कि टॉस जीत कर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाजी कर उन्होंने पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा. कोलकाता का इस पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान दिनेश कार्तिक ने अर्धशतकीय पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल बड़ी साझेदारी नहीं कर सके. त्रिपाठी 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी द्वारा बोल्ड हो गए. गिल (57) ने अर्धशतक जमाया और मनदीप सिंह के हाथों रन आउट हो गए. नितीश राणा भी 2 रन बना कर रन आउट हुए. इयोन मोर्गन ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए और वो रवि विश्नोई को अपना विकेट दे बैठे.

सुनील नरेन और दिनेश कार्तिक

फिर आए कप्तान दिनेश कार्तिक, उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. आंद्रे रसेल आज के मैच में भी नहीं चले और 5 रन बना कर पेवेलियन लौटे. पैट कमिंस 5 रन बना कर नाबाद रहे.

वहीं, पंजाब की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 30 रन दे कर 1 विकेट लिया. रवि को भी 4 ओवर 25 रन देने के बाद एक विकेट दे दिया. मुजीब को एक भी विकेट नहीं मिला और वे आज महंगे भी साबित हुए. अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और एक विकेट भी निकाला.

वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने बेहतरीन शुरुआत की केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल ने ही बनाए. उन्होंने 58 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से छह चौके भी निकले. वहीं मयंक ने 39 गेंदों का सामना कर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए. दोनों को ही प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया.

ग्लेन मैक्सवेल
निकोलस पूरन (16), सिमरन सिंह (4) और मनदीप सिंह (0) सस्ते में पेवेलियन लौटे.वहीं, कोलकाता की गेंदबाजी की बात करें तो पैट आज सबसे महंगे कमलेश नागरकोटी साबित हुए. प्रसिद्ध कृष्णा के नाम तीन विकेट और सुनील नरेन के नाम दो विकेट हुए.
Last Updated : Oct 10, 2020, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details