दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रिकी पोंटिंग ने की टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग की जमकर प्रशंसा - Indian Premier League (IPL)

राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली द्वारा दिए गए 185 रनों का पीछा करने में नाकाम रही. स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम 138 रनों पर आउट हो गई, जिससे दिल्ली ये मैच 46 रनों से जीतने में कामयाब रही.

Ponting
Ponting

By

Published : Oct 10, 2020, 1:52 PM IST

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 46 रन की शानदार जीत दर्ज करने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के प्रयास की सराहना की.

दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया. दिल्ली द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर आउट हो गई.

पोंटिंग ने ट्वीट करके लिखा, "गेंदबाजी और फील्डिंग में किए गए प्रयासों पर बहुत गर्व है, शारजाह में किसी भी टीम को 138 पर रोकना कठिन है. @SHetmyer बल्ले से अच्छा कर रहे और @स्टोइनिस मैच दर मैच और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं.''

राजस्थान की ओर से राहुल तेवतिया ने सबसे अधिक 38 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 34 रन बनाए. दिल्ली की ओर से कागिसो रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस को दो-दो सफलता मिली.

इस जीत के बाद दिल्ली के 10 अंक हो गए हैं और वह 8 टीमों की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. दिल्ली की छह मैचों में ये पांचवीं जीत है. राजस्थान की ये छह मैचों में चौथी हार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details