दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वोक्स ने आईपीएल से नाम वापस लिया : रिपोर्ट - इंडियन प्रीमियर लीग

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से नाम वापस ले लिया है.

Indian Premier League
Indian Premier League

By

Published : Mar 6, 2020, 11:14 PM IST

लंदन : इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले थे. एक वेबसाइट की रिपोर्ट में एक एजेंसी के हवाले से लिखा गया है कि वोक्स ने फ्रेंचाइजी को इस बात की जानकारी दे दी है और फ्रेंचाइजी ने उनके विकल्प की खोज भी शुरू कर दी है.

वोक्स का आईपीएल में प्रदर्शन

रिपोर्ट के मुताबिक वोक्स ने कहा है कि वो ग्रीष्मकाल में होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए अपने आप को तरोताजा रखना चाहते हैं.

वोक्स को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये एक और बुरी खबर है क्योंकि वो पहले से ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा और ईशांत शर्मा की चोटों से जूझ रही है.

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स

29 मार्च को होगा पहला मैच

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 29 मार्च से मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगा. आईपीएल में क्रिस वोक्स ने कुल 18 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 63 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में वोक्स ने 18 मैचों में 25 विकेट लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details