दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: इस सीजन किसको मिला कौन सा अवॉर्ड, जानिए पूरी लिस्ट

इस आईपीएल सीजन अपने प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिए गए. जिसमें केएल राहुल ने ऑरेंज कैप के साथ-साथ गेम चेंजर ऑफ दी सीजन का भी अवॉर्ड अपने नाम किया.

IPL 2020: Complete List of Season Award Winners
IPL 2020: Complete List of Season Award Winners

By

Published : Nov 11, 2020, 4:09 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अंत बिना फैंस के थोड़ा अधूरा सा रहा लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने चैंपियंस की तरह खेल कर पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करते हुए ये साबित किया की एक खिलाड़ी के भरोसे मैच जीते जा सकते हैं लेकिन टूर्नामेंट का ताज जीतने के लिए पूरी टीम के प्रदर्शन की जरूरत पड़ती है.

जिसका उदाहरण बीती रात हुए IPL फाइनल में देखने को बखूबी मिला, मुंबई और दिल्ली के बीच IPL के ताज की जंग हुई जिसे मंबई ने 5 विकटों से जीतकर अपने नाम किया.

फाइनल में अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी इस बार खुद कप्तान रोहित ने उठाई और 51 गेंदों में 68 रन बनाए जिसके चलते बिना कोई मुश्किलों के मुंबई ने आराम से 2 गेंद रहते 157 का लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम 156 के मामूली स्कोर तक ही पहुंच सकी.

बोल्ट के 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लेने के चलते उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रसेंटेशन सेरेमनी में कई और तरह के अवॉर्ड का भी वितरण किया गया जिसकी एक लिस्ट कुछ इस प्रकार है.

ये भी पढ़े: IPL 2020: रिकॉर्ड जीत के बाद रोहित एंड कंपनी पर हुई पैसों की बारिश, देखे किसको मिला कितना ईनाम

फेयरप्ले अवॉर्ड: मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस को इस सीजन फेयरप्ले अवॉर्ड भी दिया गया जहां उन्होंने बीती रात दो टाइटल अपने नाम किए. उनको ये अवॉर्ड गेम के स्पिरिट को जिंदा रखने और गेम की गरिमा बनाए रखने के चलते दिया गया है.

मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर: जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन 20 विकेट झटके जिसमें उनकी औसत 19 से कम थी. वहीं उनकी इकॉनमी 6.55 रही. इस दौरान उन्होंने 113 रन बनाए जिसमें 10 छक्के शामिल थे.

ऑरेंज कैप: केएल राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए और शुरू से इस सीजन की रन मशीन रहे केएल राहुल की टीम क्वालीफायर तक तो नहीं पहुंच सकी लेकिन राहुल का दबदबा कायम रहा उन्होंने 55.83 की एवरेज से 670 रन बनाए इस बीच उन्होंने 58 चौके और 23 छक्के जड़े. जिसके चलते उनको ऑरेंज कैप से नवाजा गया.

पर्पल कैप: कगिसो रबाडा

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने इस सीजन सबे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते उनको पर्पल कैप दी गई.

ये भी पढ़े: IPL 2020: सूर्य के लिए मुझे अपना विकेट कुर्बान कर देना चाहिए था : रोहित

पावर प्लेयर: ट्रेंट बोल्ट

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी और फाइनल के मैन ऑफ द मैच प्लेयर ट्रेंट बोल्ट को पावरप्ले में उनके पावर पैक परफॉर्मेंस के चलते पावरप्लेयर ऑफ द सीजन से नवाजा गया. उन्होंने इस सीजन मुंबई के लिए 25 विकेट भी लिए हैं.

मोस्ट सिक्सेज: ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने इस सीजन 30 छक्के लगाकर इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अपना नाम बनाया है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा 516 रन भी बनाए.

सुपर स्टराइकर ऑफ द सीजन: काइरन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी काइरन पोलार्ड ने 191.42 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 268 रन स्कोर किए जिसके चलते उनको सुपर स्टराइकर प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया.

गेम चेंजर ऑफ द सीजन: केएल राहुल

ऑरेंज कैप जीतने के अलावा केएल राहुल को गेम चेंजर ऑफ द सीजन भी चुना गया.

ये भी पढ़े: IPL 2020: मुंबई की रिकॉर्ड जीत के बाद सोशल मीडिया पर लगा बधाइंयों का तांता

इमर्जिंग प्लेयर: देवदत्त पडिकल

अपना पहला आईपीएल खेल रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिकल विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की मौजूदगी वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बने, वहीं उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए और 473 रन बनाए जिसके चलते उनको इमर्जिंग प्लेयर चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details