हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का अंत बिना फैंस के थोड़ा अधूरा सा रहा लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम ने चैंपियंस की तरह खेल कर पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करते हुए ये साबित किया की एक खिलाड़ी के भरोसे मैच जीते जा सकते हैं लेकिन टूर्नामेंट का ताज जीतने के लिए पूरी टीम के प्रदर्शन की जरूरत पड़ती है.
जिसका उदाहरण बीती रात हुए IPL फाइनल में देखने को बखूबी मिला, मुंबई और दिल्ली के बीच IPL के ताज की जंग हुई जिसे मंबई ने 5 विकटों से जीतकर अपने नाम किया.
फाइनल में अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी इस बार खुद कप्तान रोहित ने उठाई और 51 गेंदों में 68 रन बनाए जिसके चलते बिना कोई मुश्किलों के मुंबई ने आराम से 2 गेंद रहते 157 का लक्ष्य हासिल किया. इससे पहले मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने धारदार गेंदबाजी कर 3 विकेट लिए, जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम 156 के मामूली स्कोर तक ही पहुंच सकी.
बोल्ट के 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लेने के चलते उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद पोस्ट मैच प्रसेंटेशन सेरेमनी में कई और तरह के अवॉर्ड का भी वितरण किया गया जिसकी एक लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
फेयरप्ले अवॉर्ड: मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को इस सीजन फेयरप्ले अवॉर्ड भी दिया गया जहां उन्होंने बीती रात दो टाइटल अपने नाम किए. उनको ये अवॉर्ड गेम के स्पिरिट को जिंदा रखने और गेम की गरिमा बनाए रखने के चलते दिया गया है.
मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर: जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन 20 विकेट झटके जिसमें उनकी औसत 19 से कम थी. वहीं उनकी इकॉनमी 6.55 रही. इस दौरान उन्होंने 113 रन बनाए जिसमें 10 छक्के शामिल थे.
ऑरेंज कैप: केएल राहुल
किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए और शुरू से इस सीजन की रन मशीन रहे केएल राहुल की टीम क्वालीफायर तक तो नहीं पहुंच सकी लेकिन राहुल का दबदबा कायम रहा उन्होंने 55.83 की एवरेज से 670 रन बनाए इस बीच उन्होंने 58 चौके और 23 छक्के जड़े. जिसके चलते उनको ऑरेंज कैप से नवाजा गया.
पर्पल कैप: कगिसो रबाडा