नई दिल्ली: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप में 12 सदस्यों के कोविड पॉजिटिव निकलने के बाद आईपीएल के शेड्यूल को लेकर सभी को थोड़ा और इंतजार करना होगा.
बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने दुबई पहुंचने से पहले चेन्नई में अपना कैंप लगाया था जिसको लेकर बीसीसीआई ने अपनी चिंताओं को व्यक्त किया था, कुछ अधिकारियों ने भी CSK प्रबंधन से संपर्क किया और उन्हें इसे रद करने के लिए कहा था.
बता दें कि CSK को 29 अगस्त से दुबई में ट्रेनिंग की शुरूआत करनी थी लेकिन अब उनका क्वारंटाइन पीरियड और बढ़ा दिया गया है. हालांकि ये कहा जा रहा है कि इस चेन्नई कैंप में कोरोना विस्फोट से जो हल चल मची है उससे आईपीएल के आयोजन में कोई समस्या नहीं होगी लेकिन शेड्यूल आने में और देरी होगी.
हालांकि CSK कैंप से ये बात कही गई थी कि कई खिलाड़ी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं जिसमें धोनी, दीपक चहर, अंबाती रायडू, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. जिसके चलते इस कैंप को लगाने पर जोर दिया जा रहा था.
बता दें कि टीम 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी और 6 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद शुक्रवार (28 अगस्त) से प्रशिक्षण शुरू करने वाली थी. हालांकि, इस तरह से कई सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उन्होंने अपनी क्वारंटाइन की अवधि बढ़ा दी है और अब वो 1 सितंबर से प्रशिक्षण शुरू करेंगे. कुछ टीमों ने पहले ही प्रशिक्षण शुरू कर दिया है.
आईपीएल के दौरान मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन के चलते टूर्नामेंट से जुड़े सभी व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात में आने के बाद एक कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे. इसके बाद टीम के होटल में उनके क्वारंटाइन पीरियड में 1, 3 और 5 दिनों के अंतराल में परीक्षण किए जाएंगे जिसके बाद तीन नकारात्मक नतीजों के बाद ही खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी.