हैदराबाद : अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने 4985 रन बनाए हैं. इसका मतलब अब तक कोई खिलाड़ी 5000 रन नहीं बना सका है लेकिन इस साल वो ये 5 खिलाड़ी आईपीएल में 5000 रन पूरे कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं वो 5 खिलाड़ी -
1) सुरेश रैना -इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. इन्होनें कुल 176 मैचों में 172 पारियां खेलते हुए 4985 रन बनाए हैं, जिसमें कुल 35 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं. उनका औसत 34.37 और स्ट्राइक रेट 138.47 का है. रैना को 5000 रन पूरे करने के लिए महज 15 रन पूरे करने की जरूरत है.
2) विराट कोहली -विराट कोहली आईपीएल साल 2008 से खेल रहे हैं. कोहली ने अब तक 163 आईपीएल मैचों की 155 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.35 की औसत से 4948 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 34 अर्धशतक जमाए. कोहली का सर्वोच्च स्कोर 113 है. इसके अलावा उन्होंने 178 छक्के और 434 चौके जमाए हैं. कोहली का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 130.76 का रहा है. कोहली को अब आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के लिए 52 रनों की जरूरत है.