दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL UPDATE : ऑरेंज-पर्पल कैप और IPL Stats पर एक नजर - CSK vs MI

आईपीएल का सीजन 12 समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल 12 के खिताबी मुकाबले में आज इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की दो सबसे सफल टीमों (चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी. देखिए आईपीएल के कुछ खास आंकड़ों पर एक नजर.

IPL Trophy

By

Published : May 12, 2019, 3:11 PM IST

हैदराबाद : चेन्नई आठवीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है, जहां आज उसका सामना तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस से होगा. चेन्नई और मुंबई चौथी बार आईपीएल फाइनल में भिड़ेंगी. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते तीन फाइनल मैचों में से दो में मुंबई और एक में चेन्नई ने जीत हासिल की है.

देखिए वीडियो (आंकड़ों पर एक नजर)

धोनी ने मारा सबसे लंबा छक्का

इस आईपीएल सीजन सबसे लंबा छक्के महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया है. धोनी ने रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के खिलाफ 111 मीटर का गगनचुंबी छक्का उमेश यादव की गेंद पर लगाया था. इस लिस्ट में उमेश यादव का भी नाम है जिन्होंने 101 मीटर का छक्का लगाया था. इस सीजन सबसे तेज गेंद दिल्ली कैपिटल्स के ते गेंदबाद कागिसो रबाडा ने डाली. रबाडा ने 154.23 किमी/घंटा की स्पीड़ से गेंद की थी. इस लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी हैं जिन्होंने 152.85 की स्पीड से गेंद डाली है.

हैट्रिक विकेट

इस सीजन दो गेंदबाजों ने हैट्रिक ली. राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल और किंग्स इलेवन पंजाब के सैम कुरन ने हैट्रिक विकेट लिए. वहीं आंकड़ों पर नजर डाले तो ऑरेंन्ज कप की रेस में सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर सबसे आगे हैं. पर्पल कैप इस समय दिल्ली कैपिटल्स के कागिसो रबाडा के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details