चेन्नई :लीग मैच खत्म हो चुके और अब क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर पर सबकी नजर हैं. प्लेऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स पहुंची हैं.
प्लेऑफ में पहुंची टीमों के कप्तान आपको बता दें कि चेन्नई और मुंबई ने तीन बार बार आईपीएल जीता है को वहीं हैदराबाद ने एक बार और दिल्ली ने एक बार भी चैंपियनशिप जीतने का स्वाद नहीं चखा. चेन्नई, मुंबई और दिल्ली ने शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन दिया था इसलिए वे शीर्ष पर बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- IPL UPDATE : ऑरेंज-पर्पल कैप और प्वाइंट टेबल पर एक नजर
गौरतलब है कि क्वालिफायर 1 का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला चेन्नई में सात मई को होगा. वहीं एलिमिनेटर दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. ये मैच विशाखापट्टनम में आठ मई को होगा. फिर क्वालिफायर 2 10 मई को होगा और सीजन 12 का फाइनल मैच हैदराबाद में 12 मई को खेला जाएगा.