दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईपीएल: 50 नेट गेंदबाजों को UAE ले जाने की योजना बना रही फ्रैंचाइजी - आईपीएल 2020

नेट अभ्यास के लिए आमतौर पर स्थानीय गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन टूर्नामेंट के लिए सख्त बायो-सिक्योर नियमों के तहत सभी फ्रैंचाइजी नेट गेंदबाजों की सूची तैयार कर रही है. इस लिस्ट में ज्यादातर प्रथम श्रेणी, अंडर -19 और अंडर -23 के राज्य स्तर के क्रिकेटर शामिल हैं.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Aug 12, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Aug 12, 2020, 11:49 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने से कम से कम 50 ऐसे क्रिकेटरों को फायदा हो सकता है जिनका नाम कम लोग ही जानते हों.

ये खिलाड़ी आठ फ्रैंचाइजी टीमों के साथ विशेष नेट गेंदबाज के तौर पर यात्रा करेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल ने इस बात की पुष्टि की कि वे नेट गेंदबाजों की सूची तैयार कर रहे हैं.

आईपीएल 2020

इस लिस्ट में ज्यादातर प्रथम श्रेणी, अंडर -19 और अंडर -23 के राज्य स्तर के क्रिकेटर शामिल हैं, जिन्हें एक महीने तक महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ नेट पर गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा.

नेट अभ्यास के लिए आमतौर पर स्थानीय गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन टूर्नामेंट के लिए सख्त जैव-सुरक्षा उपायों (बायो-सिक्योर) के तहत सभी फ्रैंचाइजी को प्रैक्टिस के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले गेंदबाजों की व्यवस्था करनी होगी.

आरसीबी

बीसीसीआई ने हालांकि टीमों में खिलाड़ियों की संख्या को 24 तक सीमित किया है. फ्रैंचाइजी के हालांकि अभी तय नहीं किया है कि एक साथ कितने लोग यात्रा करेंगे. यह संख्या विभिन्न टीमों में अलग-अलग हो सकती है. सुरक्षा की दृष्टि से यह माना जा रहा है कि आठ में से अधिकांश टीमें स्थानीय नेट गेंदबाजों को लेने से बचेंगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन ने मंगलवार को कहा, 'अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम अभ्यास सत्रों के लिए लगभग 10 गेंदबाजों को विशेष रूप से यूएई में ले जाने की योजना बना रहे हैं. वे टीम के साथ होंगे और टूर्नामेंट शुरू होने तक वहां रहेंगे.

आईपीएल 2020

केकेआर ने यह भी पुष्टि की कि उनकी सूची में 10 नेट गेंदबाज भी होंगे. मुंबई के पूर्व कप्तान और उनके अकैडमी कोच अभिषेक नायर इनका चयन करेंगे. केकेआर से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह रणजी के अलावा देश के लिए अंडर-19 और अंडर-23 टूर्नामेंट खेल चुके खिलाड़ी होंगे.'

दिल्ली कैपिटल्स भी लगभग छह नेट गेंदबाजों को ले जाने की योजना बना रही है जो टीम के बायो बबल में रहेंगे. फ्रैंचाइजी के एक सूत्र ने कहा, 'वे टीम के साथ रहेंगे और नेट सत्रों के लिए टीम के साथ यात्रा करेंगे.'

आरआर

राजस्थान रॉयल्स भी नेट गेंदबाजों की संख्या को अंतिम रूप देने काम कर रहा है. रॉयल्स के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) भी अपनी-अपनी अकादमियों से गेंदबाजों का चयन कर सकते है.

आरसीबी के प्रतिभा पहचान से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'पूर्व भारतीय अंडर -19 खिलाड़ी आदित्य ठाकरे जैसे गेंदबाजों को इससे काफी फायदा हो सकता है. उनके पास आरसीबी नेट सत्रों में विराट कोहली को गेंदबाजी करने का मौका होगा. आदित्य आरसीबी डेवलपमेंट टीम का हिस्सा हैं.'

सीएसके

यह माना जा रहा है कि इसमें स्पिनरों की अच्छी संख्या होगी. प्रतिभा पहचान से जुड़े सूत्र ने कहा, 'दुबई की धीमी गति वाली पिचों के लिए यह जरूरी होगा कि टीमें अधिक स्पिनर रखे, खासकर नमी वाली परिस्थितियों के लिए. आप इसमें बहुत से कलाई के स्पिनरों को देखेंगे.'

Last Updated : Aug 12, 2020, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details