दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुझे लगता है मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे बुमराह : ब्रेट ली - जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस साल आईपीएल से नाम वापस ले लिया है.

Former Australia speedstar Brett Lee
Former Australia speedstar Brett Lee

By

Published : Sep 18, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के आगामी सीजन में जसप्रीत बुमराह मुम्बई इंडियंस को श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे. ली मानते हैं कि बुमराह नई और पुरानी गेंद के साथ चमत्कार कर सकते हैं और यही कारण है कि वह मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे.

लसिथ मलिंगा

एक टीवी कार्यक्रम में ब्रेट ली ने कहा, "जब से बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं, तब से मैं उनका फैन हूं। उनका एक्शन अलग है और इसी कारण वह गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सकते हैं। वह नई और पुरानी गेंद के साथ असरदार हैं और निश्चित तौर पर वह डेथ ओवर्स में मुम्बई इंडियंस को मलिंगा की कमी नहीं खलने देंगे."

ली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के इस साल लीग जीतने के आसार हैं क्योंकि इस टीम में काफी संतुलन है. ली ने कहा, "मैंने इस साल विजेता के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स को चुना है. इस टीम में संतुलन है और सबसे बड़ी बत ये है कि इस टीम का स्पिन अटैक काफी अच्छा है, जो यूएई में काफी असरदार साबित होगा."

जसप्रीत बुमराह

मुम्बई इंडियंस को अपना पहला मैच शनिवार को ही चेन्नई के खिलाफ अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेलना है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कबूल किया है कि मौजूदा विजेता आने वाले आईपीएल सीजन में अपने स्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की कमी महसूस करेगा. इस बार का आईपीएल कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है और इस सीजन के पहले मैच में 19 सितंबर को मुंबई का सामना तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. बता दें कि मलिंगा व्यक्तिगत कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल रहे हैं.

रोहित ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा, "हम सभी जानते हैं कि मलिंगा की भरपाई करना आसान नहीं होगा. उन्होंने मुंबई इंडियंस और श्रीलंका के लिए जो किया वो शानदार है. वो मुंबई के लिए मैच विजेता खिलाड़ी रहे हैं. मैंने ये कई बार कहा है, जब भी हम मुश्किल स्थिति में फंसे हैं मलिंगा ने हमें बाहर निकाला है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details