नई दिल्ली:आईपीएल के लिए टीम जब यूएई में मैचों के लिए होटल से स्टेडियम में जाएंगी तो उनके साथ वही लोग होंगे जो टीम होटल के बायो बबल में शामिल होंगे, जिनमें दो वेटर्स भी शामिल होंगे.
प्रोटोकॉल के अनुसार हर टीम दो बसों में सफर करेंगी. भारत में टीम एक ही बस में सफर करती थी. मैच में जो अधिकारी शामिल होंगे वो भी इसी बबल में रहेंगे.
यूएई से एक मीडिया हाउस के सूत्र ने कहा, "टीम मैच वाले दिन जब होटल से स्टेडियम के लिए जाएगी तो दो बसों में सिर्फ 17 खिलाड़ी और 12 कोचिंग/सपोर्ट स्टाफ ले जा सकेगी. इसके अलावा दो वेटर्स और दो लॉजिस्टीक से जुड़े लोग होंगे. जो लोग टीम होटल में बबल का हिस्सा होंगे वहीं लोग टीम के साथ सफर कर सकेंगे. आप यहां बस की सिर्फ 50 फीसदी क्षमता का ही उपयोग कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "अबू धाबी, दुबई, शारजाह में आईपीएल से जुड़ा हर शख्स चाहे वो भारतीय हो या किसी और राष्ट्रीयता का, उन्हें हर छठे दिन कोरोना टेस्ट से गुजरना होगा. इन लोगों में स्टेडियम स्टाफ, पिच/ग्राउंड स्टाफ और टूर्नामेंट से जुड़े बाकी लोग हैं."