दिल्ली

delhi

जानिए सीरीज हारने के बाद क्या बोले वेस्टइंडीज के कप्तान

By

Published : Sep 3, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:02 AM IST

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने टीम की बल्लेबाजी को बड़ी समस्या बताया है. हालांकि वे गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं.

Jason Holder

हैदराबाद: रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 257 रन से हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया. इस तरह भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत के 468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडीज टीम कुल 210 रन पर ही ढेर हो गई. मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने टीम की बल्लेबाजी को बड़ी समस्या बताया है.

भारत बनाम वेस्टइंडीज

मैच के बाद कप्तान होल्डर ने कहा, 'टीम की बल्लेबाजी में काफी समस्या है. बेशक हम इससे बहुत निराश हैं. किसी भी मैच में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. हमें बड़े स्कोर बनाने होंगे और मुश्किल वक्त में संयम के साथ काम करना होगा.'
होल्डर ने ये भी कहा कि सवाल ये भी है कि बल्लेबाजी की समस्या का समाधान कैसे किया जाए. अगले टेस्ट के लिए अभी काफी वक्त है इसलिए खिलाड़ियों को इस समस्या पर विचार करना होगा. हालांकि वे गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details