हैदराबाद: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे तीसरे टी-20 में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियो में महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंच गए.
एमएस धौनी ने भारतीय टीम के लिए अब तक 98 मैच खेले हैं. उन्होंने 2006 में अपना पहला मैच खेला था. 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा का ये 98 वां टी-20 है. इस मैच में वे 9 रन बनाकर आउट हो गए.
INDvsSA: रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के इस इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की - रोहित शर्मा
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 में रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियो में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. रोहित शर्मा का ये 98 वां टी-20 है.
INDvsSA
दाएं हाथ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 98 मैचों में 4 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 2443 रन बनाए हैं. वहीं धोनी ने 98 मैचों में 2 शतक की मदद से 1617 रन दर्ज किए है.
इन दोनों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की सूची में सुरेश रैना 78 मैचों के साथ तीसरे, विराट कोहली 73 मैचों के साथ चौथे, युवराज सिंह 58 मैचों के साथ पांचवें और शिखर धवन 56 मैचों के साथ छठे स्थान पर हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:21 PM IST