दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: रोहित जैसा कोई नहीं, विराट समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने टेस्ट में बतौर ओपनर शतक जड़ते हुए भारतीय सरजमी पर अपनी एवरेज 96.55 की दर्ज कराई है. इसी के साथ रोहित ने बड़े-बड़े भारतीय दिग्गज जैसे विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया है.

Rohit Sharma

By

Published : Oct 2, 2019, 2:54 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:23 PM IST

हैदराबाद : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर बन शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो शायद ही कोई तोड़ पाएगा.

रोहित शर्मा ने टेस्ट में बतौर ओपनर अर्धशतक लगाया जिसके बाद वो भारतीय सरजमी पर एवरेज के मामले में सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक पर आ गए हैं. रोहित ने हाफ सेन्चुरी लगाते ही अपनी एवरेज 91.55 की करली जिसके बाद रोहित ने आंकड़ो में भारतीय दिग्गज विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया.

वीडियो
रोहित का बल्ला वहीं नहीं थमा उन्होंने आगे प्रहार करते हुए शतक जमाया जिसके बाद उनका भारतीय जमीं पर एवरेज 96.55 हो गयी है.अगर इसी तरह से रोहित ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी तो वो 150 के स्कोर तक 100 के एवरेज पर आ सकते हैं.रोहित ने अभी तक भारत में 10 टेस्ट मैच खेले हैं जहां उनकी औसत फिलहाल 96.55 की हो गई है.
चौका लगाते रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित ने एवरेज के मामले में विजय हजारे, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विजय हजारे हैं, जिन्होंने 69.56 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली 64.68 रन औसत के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

इतना ही नहीं, भारत की ओर से भारत में लगातार 6 अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले राहुल द्रविड़ ने 1997 से 1998 के बीच घरेलू सीजन में 6 अर्धशतक लगाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने साल 2016 से 2019 तक 6 पारियों में लगातार 6 अर्धशतक जड़े हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details