दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: रोहित शर्मा 176 बनाकर आउट, लंच तक भारत का स्कोर 324/1 - लंच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन तक भारत ने 1 विकेट गंवा कर 324 रन बनाए. रोहित 176 रन बनाकर आउट.

INDvsSA

By

Published : Oct 3, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 12:18 PM IST

विशाखापट्टनम :वाई. एस राज शेखरा रेड्डी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन तक भारत ने 1 विकेट गंवा कर 324 रन बनाए वहीं ओपनिंग साझेदारी के मामले में रोहित और मयंक, भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित और मयंक की जोड़ी ने कुल 317 रन बनाए हैं.

रोहित और मयंक


रोहित ने बनाए 150 रन

पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्थर पर टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए पहले दिन शतक ठोंका फिर अगले दिन अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए स्कोर कार्ड पर 150 रन लगाए. रोहित शर्मा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए अपनी टेस्ट पारी को एक वनडे की पारी की तरह खेला जिसके बाद से उनके 'आगमन' की चर्चा हर तरफ है लेकिन आखिर में केशव महाराज ने रोहित को अपनी फिरकी में लपेटा जिसके बाद उनके विकेट का पतन हुआ. इस मैच में रोहित ने 244 गेंदों में 23 चौंके और 6 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए थे.

मयंक ने जड़ा शतक

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल ने इस मैच में दक्षिण टीम के खिलाफ 204 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया है. मयंक और रोहित की जोड़ी इस मैच में कमाल कर रहीं गई जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिये राहत की सांस होगी.
शतक लगाले के बाद मयंक अग्रवाल
Last Updated : Oct 3, 2019, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details