दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित के बाद अब मयंक ने लगाया अपना पहला शतक - मयंक

रोहित शर्मा के साथ पहली बार टेस्ट में अपनी जोड़ी बना मयंक अग्रवाल ने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया हैं. इससे पहले मयंक ने भारत के लिए खेलते हुए 5 टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं.

Mayank Agarwal

By

Published : Oct 3, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Oct 3, 2019, 11:22 AM IST

विशाखापट्टनम :वाई. एस रेड्डी राज शेखर क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है. जहां अपनी पिछले दिन की फॉर्म को जारी रखते हुए रोहित शर्मा अब बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर हैं तो वहीं उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल भी दूसरे छोर से रन बटोरते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ चुके हैं.

मयंक और रोहित

मयंक नहीं हैं किसी से कम



मयंक अग्रवाल ने इस मैच में दक्षिण टीम के खिलाफ 204 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया है. मयंक और रोहित की जोड़ी इस मैच में कमाल कर रहीं है और इस मैच में दोनों ही खिलाड़ियों की ओर से जड़े शतक, भारतीय क्रिकेट टीम के लिये राहत की सांस होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में अपना डेब्यू करने वाले मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए अभी तक कुल 5 टेस्ट खेले हैं जिसमें मयंक ने अपने डेब्यू में अर्धशतकीय पारी खेली थी. बीते 5 मैचों में मयंक हर बार अर्धशतक ही लगाया था. अभी तक अर्धशतकों की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में लगातार खेल रहे हैं.

28 वर्षीय मयंक अग्रवाल अपना पांचवा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इससे पहले वे पहले और दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर आउट हो गए थे, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में वे फेल हो गए थे. इसके बाद वापसी करते हुए फिर अर्धशतक जड़ा और पांचवें टेस्ट मैच में शतक जड़कर कमाल कर दिखाया. ऐसे में कह सकते हैं कि भारत को एक अच्छा भरोसेमंद ओपनर मिल गया है.

Last Updated : Oct 3, 2019, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details