अहमदाबाद: इंग्लैंड के साथ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज को इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. टूर्नामेंट की मेजबान भारतीय टीम विश्व कप से पहले अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी संयोजन को तलाशने में जुटी हुई है.
टीम का ध्यान बड़ा स्कोर करने पर
विराट कोहली की टीम बल्लेबाजी के लिए एक अलग संयोजन को तलाशने में जुटी हुई है और पावर-हिटर्स को बाहर कर रही है और पारी को संभालने के लिए एक बल्लेबाज पर निर्भर नहीं है. पहले मैच में ये रणनीति विफल रही और टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में लाकेश राहुल और शिखर धवन एक बार फिर से पारी की शुरुआत करेंगे. रोहित को पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है. हालांकि पहले मैच में राहुल और शिखर की जोड़ी विफल रही थी. नंबर-3 पर कोहली खाता खोले बिना आउट हो गए थे, जबकि नंबर-4, 5 और 6 पर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंडया ने कुछ रन बनाए थे.
बल्लेबाजी में शायद ही कुछ बदलाव हो सकता है, लेकिन गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने केवल दो ही ओवर की गेंदबाजी की थी. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी कुछ ज्यादा नहीं कर पाए थे. पंत नंबर-5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं जबकि अय्यर बतौर बल्लेबाज नंबर-4 पर उतर सकते हैं. हालांकि, इंग्लैंड इस चुनौती से सावधान है और वो ये जानता है कि भारत वापसी कर सकता है.