दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के खिलाफ छह छक्के लगाकर रोहित बने छक्कों के बादशाह, हासिल की ये खास उपलब्धि - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इस कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 66 छक्के लगाए हैं.

Rohit Sharma

By

Published : Nov 8, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 7:06 PM IST

राजकोट: रोहित शर्मा के अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने गुरुवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया. रोहित ने 6 छक्के और 6 चौके की बदौलत 43 गेंदों पर 85 रनों की शानदार पारी खेली.

देखिए वीडियो

अपनी इस रिकॉर्ड पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बनाया. टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 छक्के जड़े. इसी के साथ वे इस कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 66 छक्के लगाए हैं.

आपको बता दें कि रोहित ने लगातार तीसरे साल ये उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले वे साल 2017 और 2018 में ये रिकॉर्ड अपना नाम कर चुके हैं. रोहित ने साल 2017 में 65 छक्के जड़े हैं. पिछले साल उन्होंने 74 छक्के मारे थे.

पारी के दौरान शिखर धवन और रोहित शर्मा

अगर ओवरऑल देखा जाए तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के ही नाम है. उन्होंने कुल 115 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल 105 छक्कों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल भी 105 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर है.

इसके अलावा इस मैच में रोहित शर्मा 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के दूसरे पुरुष क्रिकेटर बने. उनसे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक एकमात्र पुरुष क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. मलिक के नाम पर 111 मैच दर्ज हैं.

Last Updated : Nov 8, 2019, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details