दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Covid-19 महामारी : त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय टीम नहीं लेगी भाग, इंग्लैंड दौरा हुआ रद

भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड में सितंबर को होने वाली त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा नहीं बनेगी.

हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर

By

Published : Jul 20, 2020, 2:34 PM IST

नई दिल्‍ली :पूरी दुनिया में फैले कोरोनावायरस महामारी के कारण खेल जगत काफी प्रभावित हुआ था. अब हालांकि पुरुष क्रिकेट की वापसी हो चुकी है लेकिन महिला क्रिकेट की वापसी अब भी बाकी है. इसी के साथ कई टूर्नामेंट पर अभी भी इसका असर दिख रहा है, टी-20 विश्व कप, एशिया कप पर अब भी कोरोना के काले बादल मंडरा रहे हैं.

स्मृति मंधाना

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय महिला टीम का इंग्‍लैंड दौरा भी रद कर दिया गया है. इस दौरे पर उनको त्रिकोणीय सीरीज खेलनी थी. सितंबर में भारतीय महिला टीम को त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंग्‍लैंड का दौरा करना था, मगर भारतीय टीम इस सीरीज से हट गई है. इस सीरीज में तीसरी टीम साउथ अफ्रीका है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, "हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं. इसीलिए हमारे पास सीरीज से पीछे हटने के अलावा और कोई विकल्‍प नहीं हैं. हमने ब्रिटेन आने के लिए अपनी असमर्थता के बारे में पिछले सप्‍ताह ही इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड को बता दिया. इन हालातों में हम इंग्‍लैंड में कैंप नहीं लगा सकते जैसा पहले योजना थी. यह भी स्‍पष्‍ट नहीं है कि भारत से लंदन के लिए विमान सेवा कब से शुरू होगी."

हरमनप्रीत कौर

सूत्र ने कहा, "हम भारतीय पुरुष टीम का जिम्‍बाब्‍वे, श्रीलंका और एशिया कप के लिए श्रीलंका दौरा रद कर चुके है. हर कोई इससे जूझ रहा है और हमें धैर्य की जरूरत है. इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट का 24 सदस्‍यीय दल पिछले चार सप्‍ताह से इस टूर्नामेंट के लिए मैदान पर काफी पसीना बहा रहा है. मगर अब इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड को मजबूरन त्रिकोणीय सीरीज को साउथ अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय सीरीज में बदलना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details